Women’s Day in Hindi : हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में औरत का बहुत बड़ा योगदान है और सबसे बड़ा योगदान तुम्हारी माताओं का ही है जिनकी वजह से हम आज इस दुनिया में आए हैं और इतनी खूबसूरत जिंदगी को जी रहे हैं हम आप लोगों को बताएंगे क्यों मनाया जाता है और 8 मार्च को आ रहा है तो इसी की वजह से हम आप लोगों को यह बताने का प्रयास करें कि 8 मार्च को मनाया जाता है हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में अविश्वसनीय योगदान है Women’s Day के इस उपलक्ष में हम आप लोगों को बताने का प्रयास करेंगे कि Women’s Day क्यों मनाया जाता है।
Women’s Day in Hindi : और उसका इतिहास क्या है हम सभी जानते हैं कि उनमें से एक ऐसा देश है जो बहुत ही जोरो जोरो से पूरे विश्व भर में मनाया जाता है और महिलाओं की सम्मान किए हर साल इंटरनेशनल वूमेंस डे मनाया जाता है और हर साल इस दिन किए स्पेशल थीम होती है।
यदि हम बात करें इस साल की विमेंस डे theme की तो वो है Gender equality Today for a sustainable tommorow।
Table of Contents
History of Women’s Day : Women’s Day का इतिहास
Women’s Day in Hindi : यदि हम बात करें वह मेंस डे के इतिहास की तो यह उन्नीस सौ आठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाने लगा इसकी शुरुआत 1908 में हुई तकरीबन 113 साल पहले जब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 15000 महिलाओं ने एक साथ मिलकर मार्च निकाला और यह मार्च इसलिए निकाला गया क्योंकि नौकरी में उन्हें कम घंटों की अपेक्षा थी और बेहतर सैलरी का अधिकार उन्होंने मांगा था
Women’s Day in Hindi : और इसी की वजह से 28 फरवरी उन्नीस सौ नौ में सबसे पहले इस दिवस को मनाया जाने लगा 1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल के कॉपी में सम्मेलन हुआ और इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला
Women’s Day in Hindi : और उसी के बाद से यह मनाया जाने लगा अब बात यह है कि 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है ऐसा कहा जाता है कि रूस की महिलाओं ने ब्रांड की मांग करते हुए 100 सत्रह में हड़ताल की थी और उसे हड़ताल के चलते वह फरवरी में शुरू होकर 8 मार्च को खत्म हुई थी इसकी वजह से 8 मार्च को विजय दिवस के तौर पर महिलाओं के लिए मनाया जाता है और इसी की वजह से यह मनाया जाता है।
5 Amazing Facts About Women’s Day :Women’s Day in Hindi
Women’s Day in Hindi : इसकी शुरुआत कि यदि हम बात करें और इससे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के अभी हम बात करें तो हम सब जानते हैं कि विमेंस डे एक बहुत ही खास दिन है और पूरे विश्व में इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है ऐसा कहा जाता है कि इसका महत्व बहुत ज्यादा है महिलाओं को जागरुक करना इसका सबसे बड़ा महत्व है और यदि हम बात करें इससे जुड़े कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट्स की जिसके बारे में आप नहीं जानते तो को कुछ इस प्रकार है कि।
Women’s Day in Hindi : महिला दिवस 113 साल पहले सबसे पहले सन उन्नीस सौ आठ में पहली बार मनाया गया।
इस दिन को इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला हुआ है और दूसरी चीज इस केस से जुड़े बहुत सारे महत्व ऐसे हैं कि जिससे महिलाओं को सशक्तिकरण और प्रेरणा मिलती है और यह हम सब जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का महत्व बहुत ज्यादा है और महिला एक बेटी बनकर एक बहू बनकर जिम्मेदारी को लुभाती है इसी की वजह से यह दिन बहुत महत्वपूर्ण बन जाता है।
2022 में women’s day की theme है Gender equality Today for a sustainable tommorow
YOU CAN ALSO READ
What is Ultimate Goal of Life in Hindi with 4 students Admirable case study
FAQ Related To 5 Amazing Facts About Women’s Day :Women’s Day in Hindi
Why women’s day is Celebrated on 8 March ? ( 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है women’s day?)
जैसा कि आपने बताया कि 8 मार्च को यह दिन इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि 1917 में हड़ताल की गई थी जो कि इस वजह से की गई थी ताकि नारी को सम्मान अधिकार मिले और यह ऐतिहासिक हड़ताल इसलिए भी की गई क्योंकि इस हड़ताल के चलते वह ब्रेड एंड पीस की मांग कर रहे थे और उन्हें 8 मार्च को ही इस में विजय हासिल हुई थी।
Final Words For 5 Amazing Facts About Women’s Day :Women’s Day in Hindi
हम आशा करते हैं कि आप लोगों को है आर्टिकल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!