Meditation meaning in Hindi 15 best benefits of meditation आज हम इसी विषय में चर्चा करने वाले हैं आज का Topic Meditation meaning in Hindi हम इसीलिए लेकर आए हैं क्योंकि बहुत लोगों को meditation के benefits पता है या तो वह उसका असली मतलब नहीं जान पाते और यदि जानते भी हैं तो वह उसके Benefits को अच्छी तरीके से नहीं समझ पाते हैं । आज के इस article के माध्यम से हम आप लोगों तक meditation के 15 benefits लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आप मेडिटेशन को और अच्छी तरीके से समझ सकते हैं और जब भी आप meditation करते हैं ।
तो आप उसके प्रति अपने रुझान को बढ़ा सकते हैं मेडिटेशन एक ऐसी क्रिया होती है जिसके माध्यम से आप ना जाने कितनी बीमारियों को दूर कर सकते हैं जैसे कि depression होना Anxiety होना और ना जाने क्या-क्या । तो आज हम इन्हीं चीजों पर चर्चा करेंगे कि वह कौन से ऐसे 15 benefits है जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं जो हमें मेडिटेशन करने से मिला करते हैं और उसके फल स्वरुप आपके Directly और indirectly काफी चीजों पर असर पड़ता है positive तरीके से तो आज के इस Article में हम बात करेंगे मेडिटेशन meaning in Hindi।
Table of Contents
Meditation Meaning in Hindi
मेडिटेशन को हिंदी में ध्यान कहा जाता है और यदि हम इसको सरल शब्दों में समझें तो ध्यान एक ऐसी क्रिया होती है जो हमें हमारे Mental State को सुधारने में हमारी सहायता करती है। मेडिटेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने इंद्रियों को अपने control में करके किसी भी चीज पर concentrate कर सकता है और इससे उसकी दिनचर्या भी सुधरती है एक ऐसी क्रिया है जिसके माध्यम से आप किसी भी तरह की stress को दूर कर सकते हैं ।
आप किसी भी चीज पर ध्यान लगा सकते हैं और अपने ध्यान को केंद्रित कर सकते हैं जैसा कि हमने इसके नाम का मतलब बताया कि मेडिटेशन meaning in Hindi होता है ध्यान बहुत सारी जगह है मेडिटेशन की परिभाषा अलग-अलग दी जाती है मेडिटेशन एक ऐसी क्रिया है जो हां किसी भी उम्र में सीख सकते हैं और शुरू कर सकते हैं मेडिटेशन का सबसे अच्छा फायदा यह है की आप इसे अलग-अलग techniques की सहायता की मदद से घर पर आसानी से सीख सकते ।
मेडिटेशन को करने की बहुत सारी अलग-अलग Techniques होती हैं जैसे mindfulness meditation technique, Love kindness Meditation Technique , Basic Meditation Technique और इन सब की मदद से आप अलग अलग तरीके से अपने आप मैडिटेशन की क्रिया को कर सकते हैं।
15 Best Benefits Of Meditation
जैसा कि हम पहले भी चर्चा कर चुके हैं कि मेडिटेशन एक ऐसी क्रिया होती है जिसकी मदद से आप अपने जीवन शैली को बदल सकते हैं और अपनी personality को एक पूरी तरह से change कर सकते हैं तो आज हम इस आर्टिकल Meditation Meaning in Hindi : 15 Best Benefits Of Meditation के माध्यम से आप लोगों को 15 benefits of meditation बताएंगे ।
कुछ नहीं आप आपको मेडिटेशन के उन 15 benefits से अवगत करवाते हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
1) Stress कम होता है ।
2) मन में उत्सुकता और भूख बढ़ाती है।
3) Personal Development होता है।
4) Brain Health सुधरता है।
5) Immunity सुधरती है।
6) खाने का स्वाद अच्छा आने लगता है।
7) हमारी सामाजिक Relationship में सुधार आता है।
8) नींद अच्छी आने लगती है।
9) किसी भी प्रकार का दर्द कम मेहसूस होता है।
10) पाचनतंत्र को सुधारता है।
11) Blood Pressure को कम करता है।
12) शरीर में inflation को कम करता है।
13) Diabetes को कम करता है।
14) मन खुश रहने लगता है।
15) पुरानी यादें परेशान नहीं करतीं।
1) Stress कम होता है
मेडिटेशन की सहायता से आप stress और Anxiety को कम कर सकते हैं यह बेहतरीन तरीका होता है stress or Anxiety को आसानी से कम करने का मेडिटेशन जब भी आप करते हैं तो इसकी सहायता से आप विचार शून्यता को प्राप्त कर पाते हैं और इसी वजह से जो चीज आपको stress देती हैं उन्हें अब खत्म कर पाते हैं।
2) मन में उत्सुकता और भूख बढ़ाती है
मेडिटेशन आपके मन में उत्सुकता बढ़ा दी है और जब आपका मन शांत रहने लगता है तो आप अपनी body को scan करने लगते हैं इसी की वजह से आपकी भूख भी बढ़ जाती है और आपको completeness भी आसानी से feel होने लगती है।
3) Personal Development होता है
मेडिटेशन से आपका personal development भी होता है अब यहां पर personal development से हमारा मतलब है कि आप सामाजिक तौर पर, mental तौर पर , physical तौर पर और financial तौर पर भी अपने आप को बढ़ता हुआ पाते हैं।
4) Brain Health सुधरता है।
मेडिटेशन की सहायता से आप अपनी brain की health को भी सुधार सकते हैं जैसा कि हमने ऊपर भी बताया कि इससे आप stress को कम कर सकते हैं जिससे आपकी brain की health सुधरती है।
5) Immunity सुधरती है
Meditation एक ऐसी क्रिया है जिसकी सहायता से आप अपने immune system को दुरुस्त कर सकते हैं इसकी मदद से आप की immunity बढ़ती है और किसी भी बीमारी से लड़ने की शक्ति भी बढ़ती है।
6) खाने का स्वाद अच्छा आने लगता है
जब भी हम नियमित तौर पर मेडिटेशन करते हैं तो इससे हमारी taste buds ज्यादा active हो जाते हैं जिससे की सहायता से हमें खाने का स्वाद अच्छा नहीं लगता है और इसी से हमारे पाचन तंत्र पर भी effect पड़ता।
7) हमारी सामाजिक Relationship में सुधार आता है।
जब हम मेडिटेशन नियमित तौर पर करते हैं तो इससे हमारे मन में शांति की आ जाती है और हम लोगों से अच्छे व्यवहार करने लगते हैं जिससे हमारी सामाजिक रिलेशनशिप में सुधार आता है।
8) नींद अच्छी आने लगती है
यदि इंसान का दिमाग शांत रहता है तो उसको नींद भी बहुत अच्छी आया करती है और जब हमें नींद अच्छी आती है तो हम बेहद शांत चित्त से अपना पूरा दिन काम में लगा सकते हैं और अपना हंड्रेड परसेंट देख सकते हैं।
9) किसी भी प्रकार का दर्द कम महसूस होता है
मेडिटेशन के माध्यम से आप अपने Chakras को भी एक्टिव कर सकते हैं यदि आप नियमित तौर पर उसके प्रयास करते हैं तो मेडिटेशन से आपके चक्र एक्टिव हो जाते हैं और उसे की मदद से आप को अपने शरीर में दर्द कम महसूस होता है।
10) पाचनतंत्र को सुधारता है
जैसा कि हमने ऊपर भी बताया कि जब आप मेडिटेशन करते हैं तो आपके tastebuds active हो जाते हैं और खाने की महक से saliva ज्यादा generate होता है और इसी वजह से आपके पाचन तंत्र में सुधार आता है और आप खाना अच्छे से पचा पाते हैं।
11) Blood Pressure को कम करता है
मेडिटेशन के माध्यम से आप अपने ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित कर सकते हैं यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर लो ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती हैं तो आपको नियमित तौर पर मेडिटेशन करना चाहिए।
12) शरीर में inflation को कम करता है
मेडिटेशन की मदद से शरीर में इन्फ्लेशन कम होने लगता है और इन्फ्लेशन जब हमारे शरीर में कम होता है तो बहुत सारी बड़ी बीमारियों का खतरा हमारे शरीर में कम हो जाता है।
13) Diabetes को कम करता है
मेडिटेशन की सहायता से आप यदि ब्लड शुगर के मरीज हैं तो आप उस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं और यदि आप नियमित तौर पर इससे अच्छे तरीके से प्रयास करते हैं तो आप डायबिटीज को खत्म भी कर सकते हैं।
14) मन खुश रहने लगता है
जब भी आपका मन खुश रहता है तो आप अपने काम में अपना शत-प्रतिशत दे पाते हैं और मेडिटेशन के माध्यम से आप अपने मन को खुश रख सकते हैं जब भी आप नियमित तौर पर मेडिटेशन करते हैं तो मन खुश रहता है।
15) पुरानी यादें परेशान नहीं करतीं
किसी भी व्यक्ति को उसकी पुरानी यादें बहुत ज्यादा स्ट्रेस देते हैं तो मेडिटेशन के माध्यम से आप उन पुरानी यादों से भी छुटकारा पा सकते हैं और इससे आपके स्ट्रेस लेवल में भी कमी आती हैं।
FAQ Related To Meditation Meaning in Hindi : 15 Best Benefits Of Meditation
How long does Meditation take to change your Brain?( Meditation को कितना वक्त लगता है आपके brain को बदलने में ?)
यह कोई फिक्स समय सीमा नहीं होती अलग अलग इंसान में अलग अलग समय लगता है ब्रेन को पूरी तरीके से बदलने में।
What Happens when you meditate Daily ?( यदि आप रोज Meditate करते हो तो क्या होता है?)
यदि आप Daily meditate करते हैं तो हमने जैसा आपको ऊपर बताया आपको यह 15 benefits और इससे भी ज्यादा benefits मिलते हैं
What happens when you meditate 30 minutes a day?( यदि आप 30 मिनट रोज़ meditation करते हैं तो क्या होता है?)
यदि आप 30 मिनट रोज मेडिटेशन करते हैं तो इससे आपका ब्रेन एक्टिव रहता है और आप अपने काम में ज्यादा सतर्क और चौंकाने रहते हैं और आपको थकान भी महसूस नहीं होती।
What is the idle time to meditate ?(Meditation करने का सबसे अच्छा वक्त कोनसा होता है?)
मेडिटेशन का सबसे अच्छा वक्त होता है सुबह का वक्त यदि आपको सुबह वक्त नहीं मिलता किसी भी कारणवश तो आप शाम को भी मार्गदर्शन कर सकते हैं और यदि आप सोने से पहले मेडिटेशन करते हैं तो इससे a आपको नींद अच्छी आती है ।
Final Words For Meditation Meaning in Hindi : 15 Best Benefits Of Meditation
इस Article के माध्यम से आज हमने आप लोगों को मे Meditation Meaning in Hindi : 15 Best Benefits Of Meditation के बारे में बताया आप लोगों को हमने इस बात से अवगत कराया कि मेडिटेशन के बाद कौनसे 15 बेनिफिट्स होते हैं जो किसी भी व्यक्ति को मिलते हैं यदि वे नियमित तौर पर मेडिटेशन करते हैं हम आशा करते हैं आप लोगों को है आर्टिकल पसंद आया होगा और अपना कीमती वक्त निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद!