इस आर्टिक्ल ‘How Karuna Reiki Works in Hindi’ में बताया है कि ‘करूणा रेकी कैसे काम करती है?’ मैं एक रेकी ग्रैंड मास्टर हूँ इसलिए यहाँ मैंने जो भी जानकारी दी है वीएच अपने अनुभव के आधार पर दी है । मैं आशा करता हूँ कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी ।
Table of Contents
How Karuna Reiki Works in Hindi
करूणा रेकी कैसे काम करती है ?
रेकी की तरह करूणा का एक स्वरूप करूणा रेकी भी है। करूणा रेकी का मतलब है प्रेम, दया, ममता, सद्भावना और प्यार । करूणा रेकी उसई रेकी की तरह ही एक उपचार की विधि है। करूणा रेकी को विश्वभर में अधिक पसंद किया जाता है। करूणा रेकी को विदेशों में उसई रेकी से चार गुणा महंगी रेकी विधि बताया जाता है । क्योंकि करूणा रेकी के सिम्बल शारीरिक, मानसिक व भावात्मक स्तर पर अधिक गहराई से कार्य करते हैं ।
बताया जाता है कि साईं बाबा भी रेकी के कई सिम्बल प्रयोग करते थे जोकि उन्होने खुद ही बनाए थे ।यह सभी को पता है कि साईं बाबा करुणा, दया और प्रेम की जिती जागती मूर्ति थे या यूं कहें कि करुणा, दया, ममता, सद्भावना और प्रेम का दूसरा नाम साईं बाबा है ।
करूणा रेकी के तीन कोर्स होते हैं:-
1st डिग्री
2nd डिग्री
मास्टरशीप
1st डिग्री :-
इसमें 4 सिम्बल सिखाए जाते हैं।
Zonar, Halu, Harth, Rama
2nd डिग्री:-
इस डिग्री में 4 अन्य शक्तिशाली सिम्बल सिखाए जाते हैं।
Gnosa, Kriya, Iava, Shanti,
आमतौर पर ये करुणा रेकी के दोनों कोर्स इकट्ठे सिखाए जाते हैं और रेकी 1st और 2nd
डिग्री के बाद सीखें तो ज्यादा ठीक रहता है ।
मास्टरशीप:-
मास्टर डिग्री में अन्य शक्ति सिम्बल, शक्तिपात की विधि व प्रषिक्षण देने की जानकारी दी जाती है।
इसमे शक्तिपात करने वाले सिम्बल सिखाए जाते हैं । इस डिग्री को करने के बाद वह खुद किसी को attunement कर सकता है और करुणा रेकी सीखा सकता है । पहली दो डिग्री में हम केवल करुणा रेकी दे सकते हैं attunement नहीं कर सकते ।
रेकी के साथः-
बिना रेकी में करूणा रेकी में एक फिकापन सा लगता है। वैसे तो करूणा रेकी अलग से भी सिखाई जाती है।
लेकिन यदि रेकी की प्रथम व द्वितीय डिग्री सिखि है तो भी करूणा रेकी कर सकते हैं। रेकी की प्रथम व द्वितीय डिग्री करने के बाद करूणा रेकी सीखना आसान रहती है।
Final words for How Karuna Reiki Works
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिक्ल ‘How Karuna Reiki Works in Hindi’ पसंद आया होगा ।