5 Best ways you can transform life in Brahma Muhurtham in 2023 : Brahma Muhurtham in Hindi

Brahma Muhurtham : हमारे हिंदू धर्म में कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में यदि कोई भी एक विद्यार्थी जान ले तो वह अपने जीवन को पूर्णता है सकारात्मक तरीके से बदल सकता है और उनमें से ही एक चीज ब्रह्म मुहूर्त है ब्रह्म मुहूर्त के बारे में बहुत लोग जानते हैं पर उसके बारे में बताने के तरीके सब के अलग-अलग होते हैं हमने कहीं ना कहीं कभी ना कभी अपने परिवार के सदस्यों से यह सुना ही होता है कि यदि आप सुबह उठकर जल्दी पढ़ते हैं तो आपको वह पूरी जिंदगी भर याद रहता है

पर क्या जानते हैं कि हमारे धर्म और शास्त्र के अनुसार इसका भी एक अपना ही महत्व है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम उसी को ही जानेंगे।

What is Brahma Muhurtham ? ( ब्रह्मा मुहुर्थम का अर्थ क्या होता है ?)

ब्रह्म मुहूर्त है कैसा मुहूर्त होता है जो सुबह 3:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक होता है और यह वक्त वक्त पर थोड़ा बहुत आगे पीछे माना जाता है पर ऐसा कहा जाता है यदि आप इस वक्त में किसी भी कार्य को पूरे फोकस के साथ करते हैं तो वह आपके लिए जिंदगी बदलने वाला होता है।और इसी समय को बोलते हैं ब्रह्म मुहूर्त।

What is Brahma Muhurtham ? ( ब्रह्मा मुहुर्थम का अर्थ क्या होता है ?)

What is Brahma Muhurtham time ?( ब्रह्म मुहूर्त का समय क्या होता है ?)

जैसा कि हमने बताया कि यह 1 से 2 घंटे का समय होता है जो शुरू होता है 3:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक और इसी बीच में ब्रह्म मुहूर्त माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि यदि आप नियमित तौर पर उठकर इस घड़ी में किसी भी कार्य को करते हैं तो वह आपके लिए अविश्वसनीय प्रभाव छोड़ने वाला होता है इस मुहूर्त की खास बात यह होती है कि इस मुहूर्त का नाम ही इसीलिए ब्रह्मा देव के नाम पर रखा हुआ है क्योंकि ब्रह्मदेव ऐसे माने जाते हैं कि जिन्हें सारे सृष्टि का ज्ञान है

और इनका ही अमूर्त इसलिए माना जाता है क्योंकि इस मुहूर्त में जो भी आप ज्ञान अर्जित करते हैं वह ताउम्र आपके मस्तिष्क में बसा रहता है।

What to do in Brahma Muhurtham ?( ब्रह्म मुहूर्त में हमें क्या करना चाहिए?)


सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है कि हमें ब्रह्म मुहूर्त में क्या करना चाहिए बहुत सारे लोग इसके बारे में अलग अलग तथ्य देते हैं पर

1) यदि आप किसी एक लक्ष्य से जुड़े हुए हैं तो आपको उसी से जुड़ी चीजों का काम इस मुहूर्त में करना चाहिए तभी आपको लक्ष्य प्राप्ति में प्रबलता मिलती है।

2) उसी के साथ साथ यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको पढ़ाई से संबंधित चीजों को इस मुहूर्त में करना चाहिए ।

3) ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त में यदि आप ध्यान करते हैं तो आपके कंसंट्रेशन पावर भी बढ़ती है।

4) ईश्वर की आराधना भी इस मुहूर्त में की जाती है तो उसका फल भी आपको दोगुना मिलता है और सबसे ज्यादा आपकी दिन की पूरी रूपरेखा इस मुहूर्त से सुसज्जित हो जाती है।

5) आत्म प्रबलता और आत्मविश्वास आपका बढ़ता है यदि आप इस मुहूर्त में जागते हैं और इस मुहूर्त में सिर्फ ध्यान मात्र ही कर लेते हैं।

RELATED ARTICLE

5 Interesting Facts about The Name Bhavesh: Bhavesh Name Meaning in Hindi

FAQ Related To 5 Best ways you can transform life in Brahma Muhurtham : Brahma Muhurtham in Hindi

Is it effective to study in Brahma Muhurtham?(क्या ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ना अच्छा होता है?)

जी हां बिल्कुल ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ना बहुत ज्यादा अच्छा होता है विद्यार्थियों के लिए यदि है विद्यार्थी काल में अपना जीवन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पढ़ने में निकालते हैं तो यह एक ऐसे विद्यार्थी के रूप में निकल निखर कर आते हैं जिस की वाहवाही पूरी दुनिया करती है।

Can we increase or mind Power in Brahma Muhurtham?(क्या ब्रह्म मुहूर्त में हम अपने दिमाग की ताकत को बढ़ा सकते हैं?)

जी हां बिल्कुल यदि आप ध्यान लगाते हैं ब्रह्म मुहूर्त में तो ब्रह्म मुहूर्त में ध्यान लगाने के कुछ फायदा में से एक फायदा यह भी है कि इससे आपकी कौन से स्टेशन पावर बढ़ती है और ब्रेन की efficiency बढ़ती है और इसी के चलते आपके माइंड की पावर भी बढ़ती है।

Final Words for 5 Best ways you can transform life in Brahma Muhurtham : Brahma Muhurtham in Hindi

हम आशा करते हैं आप लोगों को यदि कल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment