आज हम आप लोगों के लिए इस Article के माध्यम से Best Meditation For Kids के बारे में जानकारी लेकर आएं हैं। Best Meditation For Kids एक ऐसा Topic है जिसके बारे में जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है किसी भी बच्चों के Parents के लिए । Meditation For Kids एक ऐसी चीज है जो किसी भी एक बच्चे के जीवन पर बहुत ही ज्यादा Positive Effect डालती है । Meditation करने से बहुत सारी चीजों का समाधान हुआ करता है । जैसे एकाग्रता बढ़ जाती है , Focus करने लगते हैं बच्चे किसी भी चीज पर पहले से ज्यादा और उनके अंदर स्थिरता भी बढ़ती हैं।
इस Article के माध्यम से आज हम जानेंगे कि Meditation For Kids मतलब क्या होता है । इससे जुड़े कुछ चीजें जैसे कि Sleep Meditation For Kids क्या होता है । या फिर Guided Meditation For Kids क्या होता है। या Mindful Meditation For Kids क्या होता है तो चलिए एक एक करके उनके बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Meaning of Meditation for Kids(बच्चों के लिए Meditation का क्या मतलब होता है)
जैसे-जैसे वक्त बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही Technology भी बढ़ती जा रही है । हम लोग अपने बच्चों को आजकल Technologically Updated करने के चक्कर में उन्हें बचपन में ही Gadgets थमा दिया करते हैं । जिसका असर उनके मानसिक स्तर पर ,शारीरिक स्तर पर पड़ता है ।
इससे वह अपने Mind को Easily Control नहीं कर पाते और इसीलिए Meditation बहुत जरूरी हो जाती है। Meditation For Kids एक ऐसी Practice है जो किसी भी इंसान के Mind को शांत किया करती है । क्योंकि Meditation एक ऐसी क्रिया है जिस क्रिया के चलते आप अपने शरीर को मन को और बुद्धि को एक आकर्षित करके अपने आप को समझने का प्रयास करते हैं ।
यही समझने के प्रयास को एक नाम दिया गया है Meditation। Meditation For Kids कि अगर हम बात करें तो Meditation For Kids एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जिस विषय पर मुझे लगता है कि चर्चा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है । क्योंकि बच्चों के लिए Meditation बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गई है वक्त को देखते हुए । क्योंकि मन की स्थिरता के लिए ध्यान बहुत ही जरूरी है।
Benefits of Meditation for kids (बच्चों में Meditation के फ़ायदे )
Meditation for kids के बहुत ज्यादा फायदे हुआ करते हैं । वैसे अगर हम देखे Meditation For Kids एक ऐसी चीज है जिससे किसी भी उम्र के किसी भी इंसान को बहुत ज्यादा मानसिक रूप से स्थिरता प्राप्त होती है । उसका जीवन बहुत ही Positive तरीके से बदलता है। ऐसे ही ध्यान के भी फायदे हुआ करते हैं।
इन सब फायदों में अगर हम कुछ महत्वपूर्ण बातों की या फायदों की बात करें तो वह कुछ ऐसे हैं । कि ध्यान से बच्चों के अंदर Stress Reduce होता है । मतलब उनके अंदर उनका मानसिक तनाव दूर होता है । वह Anxiety को Control कर पाते हैं ।
इसके साथ-साथ वह किसी भी तरह की लत को चाहे वह Games खेलने की हो, बाहर घूमने की हो, Junk Food की हो उन सब लत को दूर करने में सफल होते हैं । इसी के साथ साथ उनकी एकाग्रता भी बढ़ती है । बहुत बच्चों में जो शिकायत आया करती है Memory Loss की कि वह अक्सर चीजें भूल जाते हैं । Meditation की मदद से वह भी दूर हुआ करती है । बहुत सारी ऐसी महत्वपूर्ण चीजें हैं और फायदे हैं जो Meditation For Kids की वजह से बच्चों को हुआ करते हैं।
Related Posts
How to Teach Kids Meditation In Hindi
Top 20 Good Habits For Children in Hindi
Sleep Meditation For Kids (बच्चों के लिए Sleep Meditation)
एक ऐसा है जिसकी मदद से आप किसी भी बच्चे का Sleeping Pattern और Sleeping Habit को बदल सकते हैं । और उन्हें सोते-सोते भी Meditation करवा सकते हैं । अक्सर लोगों को यह लगता है कि Sleeping Meditation For Kids जैसी कोई चीज होती ही नहीं है पर हम आपको बताना चाहते हैं कि Sleeping किसी भी इंसान के लिए बहुत ही ज्यादा Important चीज होती है ।
यदि आप नींद सही तरीके से और सही मात्रा में नहीं लेते तो इससे ना सिर्फ आपका दिन ही सुचारू रूप से नहीं चलता । बल्कि यह आपको जिंदगी के कुछ Decision लेने में भी Effect करता है । इसी को ठीक करने के लिए Sleeping Meditation For Kids को समझना बहुत जरूरी होता है ।
बच्चों के लिए ध्यान की यह टैक्नीक एक छोटी अवधि का Meditation है । जिसको आप शाम को करें तो ज्यादा बेहतर होता है और इससे आपको बहुत ही शांत और अच्छी नींद आया करती है । तो इसी के चलते बच्चों में मन और बुद्धि को शांत किया जाता है और उनकी नींद को ही काम में लेकर Meditation करवाई जाती है।
Guided Meditation For Kids (बच्चों के लिए Guided Meditation)
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है Guided Meditation For Kids एक ऐसी क्रिया है । जिसमें आपको आपके Guide ध्यान करवाते हैं । वह आपको Instructions दिया करते हैं और आपको उनके Instructions का पालन करना पड़ता है । बच्चों के लिए ध्यान की यह टैक्नीक एक State of Relaxation होता है । जिसमें आप अपने शरीर को बिल्कुल हल्का महसूस करते हैं । आपके Guide चाहे वह योगा Instructor हो चाहे Religious Guide हो या किसी भी तरह के Guide हो। आपको जैसे जैसे आदेश देते हैं आप उनकी पालना करते हैं ।
Guided Meditation For Kids 5 से 7 मिनट के बीच का हुआ करता है और कई जगहों पर यह कुछ घंटों का भी हुआ करता है । अब यह Depend करता है आपके Guide पर और आप किस लेवल तक उस चीज को कर सकते हैं । बच्चों के लिए ध्यान की इस टैक्नीक का Basic Purpose तो Mental, Emotional, Physical समस्याओं को दूर करना है । यह भी कह सकते हैं यह एक Healing Process है जिससे आप बच्चों के अंदर Stress Relief भी कर सकते हैं।
Mindful Meditation for kids ( बच्चों के लिए Mindful Meditation)
Mindful meditation for kids एक ऐसा टाइप है मेडिटेशन का जिसमें हमें पूरा एकाग्र चित्त होकर किसी भी चीज पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होता है Mindfulness का मतलब होता है कि हम अपने ख्यालों को Control करें । अपने मन को शांत करें एक तरह की Mental Training हुआ करती है ।
बच्चों के लिए ध्यान की यह टैक्नीक हमें सिखाती है कि कैसे हम अपने भागते दौड़ते दिमाग को अपने Control में कर सकते हैं । यह हमें इस तरीके से Trained करा करते हैं जिससे कि हम Positivity को अपने अंदर विकसित करते हैं । Negative खयालों को हमारे मन से दूर हटाते हैं ।
यही चीज बच्चों में बहुत ज्यादा आवश्यक हुआ करती है । एक उम्र के बाद एक उम्र में आने के बाद बच्चों के दिमाग में न जाने कितने ख्याल आते जाते रहते हैं । तो उन ही ख्यालों पर नियंत्रण करने के लिए बच्चों के लिए ध्यान की यह टैक्नीक बहुत ही बेहतरीन तरीका है । यह अपने दिमाग को बच्चे के दिमाग को शांत करने के लिए बहुत ही कारगर है और दिमाग के साथ-साथ यह यह बच्चे के शरीर को भी शांत करता है।
Why Meditation is Important For Kids?( बच्चों के लिए Meditation क्यूं जरुरी है? )
किसी भी बच्चे की ग्रोथ के लिए उसके दिमाग का विकसित होना बहुत जरूरी होता है । दिमाग को विकसित करने के लिए उसका एकाग्रचित्त होना बहुत जरूरी होता है बच्चों के लिए ध्यान एक ऐसा ही तरीका है जिसके मदद से आप किसी भी बच्चे को शांत कर सकते हैं ।
उसके मन को शांत कर सकते हैं और उनकी ग्रोथ को भी आप बढ़ा सकते हैं। Meditation इसीलिए बच्चों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है । क्योंकि इसके एक नहीं बहुत सारे फायदे हैं । यह बच्चों को शारीरिक रूप से मानसिक रूप से और इतना ही नहीं यह बच्चों के कामों को भी आसान बना देता है । क्योंकि इससे उनकी Hand Eye Coordination , Neuromuscular Coordination और भी बहुत सारी चीजें सुधर जाती है । तो इन्हीं सब कारणों की वजह से Meditation बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
FAQ Related to Best Meditation For Kids
Why is Meditation good for Kids? (बच्चों के लिए Meditation क्यूं अच्छी होती है? )
बच्चों के लिए Meditation के बहुत सारे फायदे हुआ करते हैं यह उन्हें शारीरिक मानसिक तनाव से मुक्त करता है और उन्हें एकाग्र चित्त भी बनाता है।
What age can kids start meditating? (किस उम्र में बच्चों को Meditate करना शुरू करना चाइए )
तीन चार साल की उम्र के बच्चे Meditation शुरू कर सकते हैं । Experts भी यही राय दिया करते हैं कि 4 साल की उम्र एक ऐसी उम्र करती है जिसमें बच्चे Meditation सीख सकते हैं और कर सकते हैं ।
Can Meditation control anger in kids? (क्या Meditation गुस्से को नियंत्रित करता है? )
जी हां Meditation की मदद से बच्चों में गुस्से को नियंत्रित किया जा सकता है इसीलिए Meditation For Kids बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण विषय है।
Final Words For Best Meditation For Kids
इस Article की मदद से आज हमने जाना कि Meditation For Kids के Benefits क्या-क्या है। हमने यह भी जाना कि Mindful Meditation क्या होता है , Guided Meditation क्या होता है । तो यही सब चीजों के बारे में आज हमने विस्तार से आपको बताने की कोशिश की है। आशा है आप लोगों को Article पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!