50 amazing Life Changing Stories : Anghuti Chor Hindi Kahani

Table of Contents

Anghuti Chor Hindi Kahani : तो आज की इस कहानी संग्रह में हम आप लोगों के लिए एक बहुत ही दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं जिसमें तेनाली रमन की बुद्धिमानी के बारे में हम बात करेंगे और बताएंगे कि कैसे आप भी अपनी बुद्धिमानी का इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी बड़ी से बड़ी विपदा का सामना कर सकते हैं और किसी भी तरह की कठिनाइयों से आप बाहर आ सकते हैं उसका हल निकाल सकते हैं तो इस कहानी में भी राजा कृष्णदेव

Anghuti Chor Hindi Kahani

Anghuti Chor Hindi Kahani
और तेनाली रमन की ही चर्चा होगी तो चलिए बिना किसी देरी के आपको यह दिलचस्प कहानी सुनाते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे तेनाली रमन ने राजा कृष्णदेव की अंगूठी के चोर को चुटकियों में पकड़ लिया।
Anghuti Chor Hindi Kahani

यह बात उस समय की है जब राजा कृष्णदेव विजयनगर के राजा थे और उनके सबसे विश्वासपात्र मंत्री थे तेनाली रामा हम सभी जानते हैं कि तेनाली रामा और राजा कृष्णदेव की बहुत अच्छी सहज भुज हुआ करती थी और तेनाली रमन राजा से बहुत खुश थे और राजा तेनाली रमन से बहुत खुश थे एक बार की बात है जब राजा अपने कक्ष से बाहर आ रहे थे तो वह अपनी अंगूठी ढूंढ रहे थे जो अंगूठी उन्हें बहुत ज्यादा कीमती लगती थी और वह उन्हें बहुत सुंदर लगती थी

Anghuti Chor Hindi Kahani

और राजा की प्रिय अंगूठियों में से एक अंगूठी थी राजा को आभूषण पहनने का बहुत शौक था वह नए नए हीरे जवारात से जड़ी हुए चीजों को बनवाते रहते थे और दूसरों को भी दिखाते जब भी कोई व्यक्ति उनके आभूषणों की तारीफ करता तो राजा को इससे बेहद प्रसन्नता होती थी और वह अंगूठी सबसे अनमोल थी सबसे कीमती थी और इस बात को राजा को अंदेशा नहीं था कि वह किसने चुराई राजा ने इस बात को किसी को नहीं बताया और वह राजमहल जाते पर उनका चेहरा मुरझाया

Anghuti Chor Hindi Kahani

मुझे लगता था तेनाली ने दो-तीन दिन इस बात को देखा और अंत में जाकर राजा से पूछ ही लिया कि नहीं राजन आप क्यों उदास है राजा ने इस बात को बताते हुए कहा कि तेनाली रमन मेरी अंगूठी किसी ने चुरा ली है और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह किसने चुराई क्योंकि मैं ना तो कहीं बाहर गया हूं ना कोई मेरे कक्ष में आया तो इस बात को सुनते ही तेनाली रमन समझ
गए कि राजा के आस पास के ही किसी सैनिक नहीं अंगूठी चुराई है और राजा से तेनाली रमन ने आग्रह किया कि आप सारे सैनिकों को मंदिर जाने को कहिए और दुर्गा मां का जो मंदिर हमारे राज्य में है उसी पर आपको चोर पता चल जाएगा राजा को थोड़ा

Anghuti Chor Hindi Kahani अजीब लगा और उन्होंने तेनाली रमन की बात मानते हुए सैनिकों को मंदिर जाने का तेनाली रामा के मंदिर में पहुंचे और उन्होंने यह बात सबको कहीं की दुर्गा मां के पैर छूने है आप सबको और दुर्गा मां रात को सपने में आकर राजा को बताएंगे कि वह चोरी किसने की एक-एक करके सारे सैनिक मंदिर के अंदर गए और मंदिर से वह बाहर आते गए राजा ने कहा कि अब चोर का पता कल सुबह तक चल ही जाएगा सबके रहे थे और मंदिर में सैनिकों के अंदर गए थे

Anghuti Chor Hindi Kahani

और उन्होंने पंडित के कान में कुछ कहा था अब उनका कारण पूछा राजा ने कहा कि चोर का पता चल चुका है इसी लाइन में खड़े हुए सैनिकों को बड़ा अचंभा हुआ कि तेनाली रमन ने कैसे उस चोर को पकड़ लिया तब देना लिया बताते हुए कहा कि मंदिर में सैनिकों के जाने से पहले मैंने पंडित जी से दुर्गा मां के पैरों में लगाने को कहा जब भी हमने एक एक सैनिक को भेजा है जब भी उनके पैर छू रहे थे

Anghuti Chor Hindi Kahani

तो उनके हाथ में इत्र की महक आ रही थी पर उस सातवें नंबर के सैनिक ने दुर्गा मां के पैर छुए ही नहीं क्योंकि उसके मन में चोर था कि यदि उसका नाम लेंगे तो इसी की वजह से वह चोर पकड़ा गया रानी से बड़े खुश हुए और उन्होंने तेनाली रमन को उपहार भी दिए।

YOU CAN ALSO READ

50 amazing Life-Changing Stories: Kabotar ka Ghonsla Gautam Budh Hindi Kahani

50 amazing Life Changing Stories : Anghuti Chor Hindi Kahani

इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें कभी भी लालच में आकर चोरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह हमारी जिंदगी को पूरी तरह से खराब कर देता है हमें किसी भी तरह का बुरा काम करने का यदि मन होता है तो हमें हमेशा अपने आप को सकारात्मकता की ओर धकेलना होता है और हमें सकारात्मक रहते हुए चोरी जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए

यदि हम बात करें हमारे जीवन की तो हमारा जीवन इन सारे कर्मों पर ही होता है और दूसरी सीखा में यह मिलती है कि हम अपनी परेशानियों का चुटकी में समाधान निकाल सकते हैं यदि हम संयम से और बुद्धिमानी से अपने जीवन में काम करें तो।

Leave a Comment