इस आर्टिक्ल में आप पढ़ेंगें कि कैसे लिखें Urgent Piece of Work Application in Hindi for 1 to 10 class, Avkash/Chutti Ke Liye Prarthna Patra in Hindi, Office Application For Casual Leave, जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र, Urgent Piece of Work Application for office, Urgent Piece of Work Application for teacher, Avkash Ke Liye Prarthna Patra, अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ।
Table of Contents
Urgent Piece of Work Application (जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र ।) Avkash/Chutti Ke Liye Prarthna Patra in Hindi
सेवा में,
श्रीमान मुख्याध्यापक जी,
यहाँ अपने स्कूल का नाम लिखें,
यहाँ अपने शहर का नाम।
विषय:- Urgent Piece of Work Application (जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र ।) Avkash/Chutti Ke Liye Prarthna Patra in Hindi
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राम है । मैं छठी कक्षा का छात्र हूँ । कल मुझे घर पर जरूरी काम है । इसलिए कल मैं स्कूल नहीं आ सकता । कृपा करके मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करे । आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
( यहाँ अपना हस्ताक्षार करें)
नाम:- राम
कक्षा: – छठी
रोल न . 41
तिथि:-29-09-2022
अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें । Avkash Ke Liye Prarthna Patra (How to write an Application for leave)
सेवा में, दिनाँक:- 29-09-2022
श्रीमान प्राचार्य जी,
XYZ स्कूल,
दिल्ली ।
विषय:- अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें । Avkash Ke Liye Prarthna Patra (How to write an Application for leave)
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कि मेरा नाम मोहन है । मैं 8 वीं कक्षा का छात्र हूँ । आज मुझे घर पर जरूरी काम हैं, इसीलिए आज मैं स्कूल नहीं आ सकता । मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि मुझे 1 दिन का अवकाश दिया जाए । आपकी अति कृपा होगी।
धन्वयवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
(यहाँ हस्ताक्षर)
नाम:- मोहन
कक्षा:- 8 वीं
रोल न . 12
यह भी पढ़ें:-
10 Amazing Candle Meditation Benefits in Hindi
10 Exclusive Benefits of Yoga Nidra in Hindi
7 Amazing Benefits Of Yoga For Kids In Hindi
Hamare Jivan Me Shiksha Ka Mahatva Nibandh in Hindi | शिक्षा का महत्व निबंध
1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? (How to write an Application for one day leave?)
सेवा में, तिथि:- 29-09-2022
श्रीमती मुख्याध्यापिका जी,
विद्या भारती स्कूल,
झझर हरियाणा ।
विषय:- 1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? (How to write an Application for one day leave?)
श्रीमती जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कि मेरा नाम कविता हैं । मैं आपके स्कूल की 5 वीं कक्षा की छात्रा हूँ । मेरा रोल न. 15 है। घर पर मेरी माँ बीमार है । उसकी देखभाल करने के लिए भर पर कोई नहीं है । इसीलिए मुझे 1 दिन की छुट्टी की आवश्यकता है । कृपा मुझे 1 दिन की छुट्टी दी जाए । आपकी अति कृपा होगी ।
सधन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
(विद्यार्थी का हस्ताक्षर)
नाम: कविता
कक्षा: 5 वीं
रोल न. 15
अवकाश चाहिए । कृपा मुझे दो दिन का अवकाश दिया जाए । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद सहित !
आपका प्रिय शिष्य,
(छात्र के हस्ताक्षर)
नाम :- सुनील कुमार
कक्षा 7 वीं
सेक्शन ‘बी’
दिनाँक:- 02-10-2022
कार्यलय से अवकाश के लिए आवेदन पत्र । Urgent Piece of Work Application for office.(Office Application For Casual Leave)
सेवा में,
श्रीमान (विभाग के मुख्य के पद का नाम) जी,
विपणन विभाग,
XYZ विपणन कंपनी,
दिल्ली ।
विषय:- ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन । Office Leave Application in Hindi.
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मेरा नाम राहुल है । मेरा स्टाफ कोड 1122151 हैं । मुझे घर पर अचानक एक जरूरी काम आ गया है इसीलिए मुझे ऑफिस से एक दिन की छुट्टी चाहिए । ऑफिस से छुट्टी हेतू एप्लीकेशन मैंने अपने कार्यालय के रजिस्टर्ड मेल पर पहुँचा दी है । इसकी एक कॉपी मैंने आपके फोन पर भी भेज दी है ।
वर्तमान में मैं अपने सहयोगियों के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूँ । जोकि जरूरी है । हमारे कार्यालय का काम ना रुके इसके लिए मेरी जगह मेरे साथी दिनेश कुमार एक दिन के लिए मेरा काम देखेंगे । इस छुट्टी के लिए मेरे लीव बैलेन्स से Casual Leave काट ली जाए । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा ।
सधन्यवाद !
आपका विशावश पात्र,
(स्टाफ सदस्य के हस्ताक्षर)
नाम: – राहुल
स्टाफ कोड:- 1122151
दिनाँक:- 02-10-2022
दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें । How to Write a letter to The Principal for two day leave.
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विद्यालय,
दिल्ली ।
विषय:- दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें । Write a letter to The Principal for two day leave.
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सुनील कुमार हैं । मैं आपके स्कूल में कक्षा 7 वीं – सेक्शन ‘बी’ का छात्र हूँ । मेरा रोल न. 11 है । आज मेरे घर पर मेरे भाई की शादी हैं, जिसके कारण मुझे दो दिन 02-10-2022 से 03-10-2022 का अवकाश चाहिए । कृपा मुझे दो दिन का अवकाश दिया जाए । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद सहित !
आपका प्रिय शिष्य,
(छात्र के हस्ताक्षर)
नाम :- सुनील कुमार
कक्षा 7 वीं
सेक्शन ‘बी’
दिनाँक:- 02-10-2022
Avkash/Chutti Ke Liye Prarthna Patra in Hindi me Kaise Paper par Likhen?
किसी भी प्रकार के आवेदन के लिए प्लैन पेपर का प्रयोग ही करना चाहिए ।
Avkash Ke Liye Prarthna Patra likhte Samay Kin Kin Baton Ka Dhayn Rakhen?
हमेशा प्लैन पेपर का प्रयोग करें, आपकी लिखवाट साफ होनी चाहिए और अपनी पूरी जानकारी देनी चाहिए ।
Urgent Piece of Work Application for Teacher
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
BCD स्कूल,
शहर का नाम।
विषय:- Urgent Piece of Work Application for Teacher.
श्रीमान जी,
निवेदन है कि मेरा नाम जी के पांडे है । मैं आपके स्कूल में हिन्दी का शिक्षक हूँ । मेरा स्टाफ कोड 12520 है । मुझे अचनांक घर पर एक जरूरी काम आ गया है । इसलिए मुझे एक दिन का अवकाश चाहिए । आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद !
भवदीय,
( शिक्षक के हस्ताक्षर )
नाम:- जी के पांडे,
स्टाफ कोड:- 12520
दिनाँक:- 02-10-2022
Final Words for Avkash Ke Liye Prarthna Patra
हम आशा करतें हैं कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल 5 Best Urgent Piece of Work Application in Hindi Urgent Piece of Work Application for 1 to 10 Class पसन्द आया होगा । इसको पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद । इससे जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हमे मेल कर सकते हैं या comment भी कर सकते हैं ।