50 amazing Life Changing Stories : Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani : इस कहानी संग्रह में हम आप लोगों के लिए एक दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं जिसमें लड़ती बकरियां और सियार की यह कहानी है और इस कहानी से हम आप लोगों को एक सीख भी देने जा रहे हैं। इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी हमें लालच नहीं करना चाहिए । यह कहानी बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी हैं ।

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

उसी के साथ साथ इस कहानी से हमें बहुत सारी चीजें सीखने को भी मिलती है तो चले बिना किसी देरी के इस कहानी को शुरू करते हैं बहुत समय पहले की बात है एक जंगल में किसी बात को लेकर दो बकरियां बीच में बहुत तगड़ा झगड़ा हो गया और देखते ही देखते इतना बढ़ गया है झगड़ा की दोनों बकरियां आपस में लड़ने लगी उसी समय वहां से एक सियार गुजर रहा था सियार लड़ती हुई बकरियों को देखा और वह बहुत भूखा भी था उसने दोनों बकरियों को झगड़ते देखा ।

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

उसके मुंह में पानी आ गया उसको लगा की क्यों ना इन के झगड़े का फायदा उठाते हुए मैं खा सकता हूं लड़ाई में थी कि वह एक दूसरे को करने पर उतर आई थी लेकिन वह एक दूसरे से लड़ना नहीं छोड़ रही थी दोनों के शरीर से खून बह रहा था और वह किसी और ने जब फैले हुए खून की तरफ देखा तो उसे चाटने लगा और धीरे-धीरे उनके करीब आने लगा

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

उसकी भूख इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वह उन बकरियों को मारकर खा जाना चाहता था वही दूर खड़े साधु यह सारा वाकया देख रहे थे और उन्होंने यह भी देखा कि वह सियार धीरे-धीरे उन बकरियों की तरफ बढ़ रहा था मैं जैसे-जैसे बकरियों की तरफ जा रहा था साधु को थोड़ी चिंता होने लगी जैसे ही इन सारी चीजों को देख रहे थे और सोच में पड़ रहे थे वैसे ही सियार बकरियों के बीच में जा पहुंचा बकरी जैसे ही उसे अपने आसपास आते देखा और दोनों बकरियों ने छोड़कर लड़ाई

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

अपनी उस पर हमला कर दिया बकरियों ने एकता दिखाते हुए लड़ाई छोड़ कर सियार पर हमला कर दिया सियार को देखकर पहले तो बकरियां घबरा गई उन्हें यह लगा किसी और कहीं उन पर हमला न कर दे और वह उनको मार कर खाना जाए इसी की वजह से दोनों बकरी होने एकता दिखाई और सियार पर हमला कर दिया और सियार को चोटिल कर दिया सियार चोटिल होने के बावजूद बकरियों को खाने का विचार लिए उन पर झपट ने लगाओ और दोनों बकरियों ने एकता दिखाते हुए यार पर और जोर से हमला किया और सियार को वहां से भगा दिया।

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

YOU CAN ALSO READ

50 amazing Life Changing Stories : Danveer Karna Ki Katha Hindi Kahani

50 amazing Life Changing Stories : Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा अपने मित्रों का साथ देते हुए किसी तीसरे को फायदा नहीं उठाने देना चाहिए और हमें आपस में तो बिल्कुल भी नहीं झगड़ना चाहिए किसी भी बात को लेकर यदि आपस में मतभेद हो जाते हैं तो हमें बैठकर उन मतभेदों को सही कर लेना चाहिए ना कि उन बात पर झगड़ ना चाहिए और लालच हमें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि हम लालच करते हैं तो हम अपने आप का ही नुकसान कर बैठते हैं।

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि किसी और की बातों में आकर अपने जीवन में चलते हैं तो हमारे जीवन में हमारे आसपास के लोग इस चीज का फ़ायदा उठाते हैं और इसी वजह से इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी नहीं होना चाहिए हमारे को कोई बढ़ाने का प्रयास करता है तो हमें इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है

Ladti Bakriyan Aur Siyar Ki Hindi Kahani

कि हम अपने जीवन काल में लोगों के प्रति विश्वास रखें और यह विश्वास रखें कि जो हो रहा है उसमें भगवान की ही मर्जी है और उसमें हमें दखलअंदाजी तो बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

Leave a Comment