50 amazing Life Changing Stories : Budh Aam Aur bache ki Hindi Kahani

Budh, Aam Aur bache : हम सभी जानते हैं कि गौतम बुद्ध एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे ऐसे विचार लोगों के सामने रखे जिनको आज भी लोग यदि अपने जीवन में उतार ले और उसके बारे में समझ ले तो वह पूरी तरह से अपने जीवन को बदल सकते हैं यहां आज हम इस 50 अमेजिंग लाइफ चेंजिंग स्टोरीज के माध्यम से आप लोगों के लिए ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी लेकर आए हैं

Budh Aam Aur bache ki Hindi Kahani

Budh, Aam Aur bache: जिसको यदि आप गहराई से समझें और उसके शिक्षा को अगर अपने जीवन में उतारते हैं तो आप अपने जीवन में पूरी तरह से सहजता से भर जाएंगे और उसी के साथ साथ यदि आप अपने जीवन में कार्य क्षेत्र में इस काम को करते हैं तो अपने जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं जी हां आज के इस कहानी संग्रह में हम आप लोगों के लिए कहानी लेकर आए हैं

गौतम बुद्ध आम और बच्चों की कहानी इस कहानी में हम आप लोगों को बताएंगे कि कैसे गौतम बुद्ध को छूट देने के बाद भी गौतम बुद्ध ने बच्चों को सीख ली और बच्चों का जीवन पूरी तरह से बदल दिया बिना किसी देरी के कहानी की शुरुआत करते हैं और आप लोगों को बताते हैं कि क्या है यह कहानी जिसका नाम है बुद्ध आम और बच्चे।

Budh, Aam Aur bache

तो कहानी की शुरुआत होती है कि एक बार की बात है गौतम बुद्ध एक आम के बगीचे में अपने आपको पेड़ की छाया में धूप से बचाते हुए विश्राम कर रहे थे और अपने ध्यान में मग्न थे जैसा कि हम सब जानते हैं कि गौतम बुद्ध बहुत ही शांत चित्त के व्यक्ति थे और उन्होंने अपने इंद्रियों को इस तरह से अपने वश में कर रखा था कि उनके चित्र से शांत चित्र शायद ही कोई आज तक हुआ हो गौतम बुध जब अपने ध्यान में मग्न थे

Budh, Aam Aur bache

तो वहां पर पास ही खेल रहे बच्चों को आम के पेड़ पर लटके हुए आम को देखते हुए मन में नामों को खाने का लालच आया जब उन बच्चों ने उन रसीले और पके हुए आम को देखा तो उन्होंने उस पर पत्थर मारना शुरू किया धीरे-धीरे पत्थर की चोट से नीचे गिरने लगे और आमों को देखकर बच्चों में और उत्साह जाग गया और उन्होंने आम के पेड़ पर और जोर-जोर से पत्थर मारना शुरू कर दिया

Budh, Aam Aur bache

यह देखकर गौतम बुद्ध शांत थे और बच्चो ने और तेजी से पत्थर मारना शुरू किया वह फिर भी शांत रहे उन्होंने सोचा कि बालक हैं शायद यह अपने आप समझ जाएंगे जैसे ही धीरे-धीरे आम बढ़ रहे थे आम के ढेर लग रहे थे

तो बच्चों के मन में और लालच आ रहा था और अब की बार वह ऊंचे आम पर निशाना साधते हुए पत्थर मारने लगे एक बार पत्थर नहीं लगा दो बार पत्थर नहीं लगा पत्थर लगने के बाद बच्चों को यह समझ में आ गया कि यदि हमें उस आम को तोड़ना है तो हमें थोड़ा तेजी से पत्थर मारना पड़ेगा और इसी की वजह से ऊंचे को तोड़ने की वजह से दूर से पत्थर मारते हैं

Budh, Aam Aur bache

और वह पत्थर जाकर गौतम बुद्ध के सिर पर लगता है और गौतम बुद्ध के सिर में से खून आने लगते हैं बच्चे यह देखकर बहुत डर जाते हैं और उन्हें डर लगता है कि गौतम बुद्ध अब उन्हें बहुत डाँटेंगे और शायद उनकी पिटाई भी कर सकते हैं

थोड़ी देर तो गौतम बुद्ध को देखते रहे और किसी भी बच्चे की हिम्मत नहीं हुई कि वहां उनके पास और माफी मांगे एक बच्चे ने हिम्मत दिखाते हुए उनके पास जाकर कहा कि हमें शमा कर दीजिए हमारी वजह से आपके सिर से खून बहने लगा उन्हें डर था कि हमें डांट पड़ेगी पर गौतम बुद्ध ने उनसे कुछ भी नहीं कहा और मुस्कुराते हुए यह कहा कि देखो बच्चों आप लोगों ने मुझे पत्थर मारा मुझे उस चीज का बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा यह आपको जो डर है कि आपके अंदर इस बात को जाहिर करता है

Budh, Aam Aur bache

कहीं ना कहीं कि आपने कोई काम गलत किया है जी हां आपने पत्थर से उस पेड़ को घायल किया है और आप के पत्थर की चोट से वह शायद चोटिल भी हुआ हो इसी की वजह से यह आपके मन में डर उत्पन्न करता है और इस कहानी से गौतम बुद्ध ने उन बच्चों को यह सीख दी कि हमें कभी भी किसी को चोट नहीं पहुंचा नहीं चाहिए और दूसरा यदि हमारे साथ में कोई बुरा करता है तो हमें अपना आपा खोते हुए सही हमसे उसे समझना चाहिए और उनके साथ में बुरा व्यवहार करके हमको बुरा नहीं बनना चाहिए।

YOU CAN ALSO READ

5 Easy Way of Meditation in Hindi

50 amazing Life Changing Stories : Budh Aam Aur bache ki Hindi Kahani

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें किसी भी व्यक्ति के साथ में बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए और हमें अपने लालच की वजह से किसी को दुख भी नहीं पहुंचाना चाहिए फिर चाहे वह पेड़ हो या फिर कोई व्यक्ति हमें इस चीज का ध्यान देना चाहिए कि यदि हमारे साथ में कोई बुरा व्यवहार कर रहा है तो हमें उसके साथ में बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए बल्कि हमें उसके साथ में अच्छा व्यवहार करते हुए उसे यह समझाना चाहिए कि वह गलत काम कर रहा है और उसे सही दिशा में जाना चाहिए तभी उसके जीवन में सार्थकता आएगी।

Leave a Comment